Movie/Album: सन ऑफ़ इंडिया (1962)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: शांति माथुर
नन्हां मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद
रस्ते में चलूँगा न डर-डर के
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के
मंज़िल से पहले ना लूँगा कहीं दम
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दाहिने-बाएँ, दाहिने-बाएँ, थम
नन्हां मुन्ना...
धूप में पसीना बहाऊँगा जहाँ
हरे-हरे खेत लहराएँगे वहाँ
धरती पे फ़ाके न पाएँगे जनम
आगे ही आगे...
नया है ज़माना मेरी नई है डगर
देश को बनाऊँगा मशीनों का नगर
भारत किसी से रहेगा नहीं कम
आगे ही आगे...
बड़ा हो के देश का सहारा बनूँगा
दुनिया की आँखों का तारा बनूँगा
रखूँगा ऊँचा तिरंगा परचम
आगे ही आगे...
शांति की नगरी है मेरा ये वतन
सबको सिखाऊँगा मैं प्यार का चलन
दुनिया में गिरने न दूँगा कहीं बम
आगे ही आगे...
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: शांति माथुर
नन्हां मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद
रस्ते में चलूँगा न डर-डर के
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के
मंज़िल से पहले ना लूँगा कहीं दम
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दाहिने-बाएँ, दाहिने-बाएँ, थम
नन्हां मुन्ना...
धूप में पसीना बहाऊँगा जहाँ
हरे-हरे खेत लहराएँगे वहाँ
धरती पे फ़ाके न पाएँगे जनम
आगे ही आगे...
नया है ज़माना मेरी नई है डगर
देश को बनाऊँगा मशीनों का नगर
भारत किसी से रहेगा नहीं कम
आगे ही आगे...
बड़ा हो के देश का सहारा बनूँगा
दुनिया की आँखों का तारा बनूँगा
रखूँगा ऊँचा तिरंगा परचम
आगे ही आगे...
शांति की नगरी है मेरा ये वतन
सबको सिखाऊँगा मैं प्यार का चलन
दुनिया में गिरने न दूँगा कहीं बम
आगे ही आगे...
thanks for this.I was really searching for these lyrics in hindi instead of hinglish.
ReplyDeleteThank you very much. nowadays it is very difficult to find any lyric or information in Hindi on internet.You have tried a new thing. thanks
ReplyDeleteBy Yamini Singh of etah in up in India in Asia
Thank u so much it is very helpful.
ReplyDeletesuper
Deletethanks a lot...it helped me great
ReplyDeleteThanks for this lyric
ReplyDeleteLove this awesome song!!!!
ReplyDelete-Hindi Tracks
I just loved this song Nanha Munna Rahi Hoon lyrics from my childhood days. Even i performed some dance activity in front of my whole school. :) Thanks for sweet memories..
ReplyDeleteNice blog
ReplyDeleteThank you so much to made this lyric easily available in hindi on internet
ReplyDeleteThanks,
ReplyDeleteDhanyavad ji
ReplyDeleteThanks and show in English also
ReplyDeleteThanks so much 😘
ReplyDeleteCan it be written in English
ReplyDeleteAwesome songs
ReplyDelete