ज़रा नज़रों से कह दो जी - Zara Nazron Se Keh Do Ji (Hemant Kumar, Bees Saal Baad)

Movie/Album: बीस साल बाद (1962)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: हेमंत कुमार

ज़रा नज़रों से कह दो जी निशाना चूक न जाए
मज़ा जब है तुम्हारी हर अदा क़ातिल ही कहलाए

क़ातिल तुम्हें पुकारूँ, के जान-ए-वफ़ा कहूँ
हैरत में पड़ गया हूँ, के मैं तुमको क्या कहूँ
ज़माना है तुम्हारा, चाहे जिसकी ज़िंदगी ले लो
अगर मेरा कहा मानो तो ऐसे खेल न खेलो
तुम्हारी इस शरारत से, न जाने किसकी मौत आए
ज़रा नज़रों से...

कितनी मासूम लग रही हो तुम
तुमको ज़ालिम कहे
वो झूठा है
ये भोलापन तुम्हारा, ये शरारत और ये शोखी
ज़रूरत क्या तुम्हें तलवार की तीरों की खंजर की
नज़र भर के जिसे तुम देख लो वो खुद ही मर जाए
ज़रा नज़रों से...

हम पे क्यों इस क़दर बिगड़ती हो
छेड़ने वाले तुमको
और भी हैं
बहारों पर करो गुस्सा, उलझती है जो आँखों से
हवाओं पर करो गुस्सा, जो टकराती हैं ज़ुल्फ़ों से
कहीं ऐसा न हो कोई, तुम्हारा दिल भी ले जाए
ज़रा नज़रों से...

1 comment :

  1. बेहतरीन कलेक्शन!!!! ....बहुत-बहुत धन्यवाद इस खज़ाने के लिए....आज ही बहुत से गा लिए...
    शुक्रिया.....

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...