धीरे धीरे चल चाँद गगन - Dheere Dheere Chal Chand Gagan (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Love Marriage)

Movie/Album: लव मैरेज (1959)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

धीरे धीरे चल चाँद गगन में
कहीं ढल ना जाये रात, टूट ना जायें सपने
धीरे धीरे चल...

वो क्या चीज़ थी, मिला के नज़र गिरा दी
हुआ वो असर, के हमने नज़र झुका दी
गुन गुन गूँजे राग, आज पवन में
धीरे धीरे चल...

दो दिल मिल गये, दीये जल गये हज़ारों
अजी तुम मिल गये, तो गुल खिल गये हज़ारों
होंगी दो-दो बात आज मिलन में
धीरे धीरे चल...

2 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...