Movie/Album: ड्रीम गर्ल (1977)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल
किसी शायर की गज़ल, ड्रीम गर्ल
किसी झील का कँवल, ड्रीम गर्ल
कहीं तो मिलेगी, कभी तो मिलेगी
आज नहीं तो कल, ड्रीम गर्ल
लिपटी गुलाबों में, सिमटी हिजाबों में
ख़्वाबों में आती है, भीगी शराबों में
पास रहती हैं वो पल दो पल, कौन?
ड्रीम गर्ल...
जब देखती हैं वो, मैं ढूंढ लूँगा तो
शबनम घटा, चांदनी बन जाती हैं दोस्तो
रंग रूप लेती हैं वो बदल, कौन?
ड्रीम गर्ल...
गम से बिखर जाऊँ, जी से गुजर जाऊँ
क्या तेरी मर्ज़ी है, बिन देखे मर जाऊँ
कभी परदे से बाहर निकल, ए
ड्रीम गर्ल...
किसी झील का कँवल, ड्रीम गर्ल
कहीं तो मिलेगी, कभी तो मिलेगी
आज नहीं तो कल, ड्रीम गर्ल
लिपटी गुलाबों में, सिमटी हिजाबों में
ख़्वाबों में आती है, भीगी शराबों में
पास रहती हैं वो पल दो पल, कौन?
ड्रीम गर्ल...
जब देखती हैं वो, मैं ढूंढ लूँगा तो
शबनम घटा, चांदनी बन जाती हैं दोस्तो
रंग रूप लेती हैं वो बदल, कौन?
ड्रीम गर्ल...
गम से बिखर जाऊँ, जी से गुजर जाऊँ
क्या तेरी मर्ज़ी है, बिन देखे मर जाऊँ
कभी परदे से बाहर निकल, ए
ड्रीम गर्ल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...