Movie/Album: दीवाना (1999)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: सोनू निगम
इस कदर प्यार है तुमसे ऐ हमसफ़र
अब तो जीते हैं हम बस तुम्हें देखकर
तुम्हारी हर अदा, तुम्हारी हर नज़र
ये क्या कहने लगी, तुम्हें है क्या खबर
दिल में हैं बेताबियां, नींद उड़ने लगी
तेरे ख्यालों से ही, आँख जुड़ने लगी
हर पल तुमको, देखा मैंने कहती है मेरी नज़र
तुम्हारी हर अदा...
साँसों में बसने लगी, जबसे तू ओ जान-ए-जां
अपना सा लगने लगा मुझको सारा जहां
महका-महका, लगता मुझको, खुशियों से दिल का नगर
तुम्हारी हर अदा...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: सोनू निगम
इस कदर प्यार है तुमसे ऐ हमसफ़र
अब तो जीते हैं हम बस तुम्हें देखकर
तुम्हारी हर अदा, तुम्हारी हर नज़र
ये क्या कहने लगी, तुम्हें है क्या खबर
दिल में हैं बेताबियां, नींद उड़ने लगी
तेरे ख्यालों से ही, आँख जुड़ने लगी
हर पल तुमको, देखा मैंने कहती है मेरी नज़र
तुम्हारी हर अदा...
साँसों में बसने लगी, जबसे तू ओ जान-ए-जां
अपना सा लगने लगा मुझको सारा जहां
महका-महका, लगता मुझको, खुशियों से दिल का नगर
तुम्हारी हर अदा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...