Movie/Album: अमर प्रेम (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
ये क्या हुआ, कैसे हुआ
कब हुआ, क्यूँ हुआ
जब हुआ, तब हुआ
ओ छोड़ो, ये ना सोचो
ये क्या हुआ...
हम क्यूँ, शिकवा करें झूठा, क्या हुआ जो दिल टूटा
शीशे का खिलौना था, कुछ ना कुछ तो होना था
हुआ
ये क्या हुआ...
हमने, जो देखा था, सुना था, क्या बताएँ वो क्या था
सपना सलोना था, खत्म तो होना था
हुआ
ये क्या हुआ...
ऐ दिल, चल पीकर झूमें, इन्हीं गलियों में घूमें
यहाँ तुझे खोना था, बदनाम होना था
हुआ
ये क्या हुआ...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
ये क्या हुआ, कैसे हुआ
कब हुआ, क्यूँ हुआ
जब हुआ, तब हुआ
ओ छोड़ो, ये ना सोचो
ये क्या हुआ...
हम क्यूँ, शिकवा करें झूठा, क्या हुआ जो दिल टूटा
शीशे का खिलौना था, कुछ ना कुछ तो होना था
हुआ
ये क्या हुआ...
हमने, जो देखा था, सुना था, क्या बताएँ वो क्या था
सपना सलोना था, खत्म तो होना था
हुआ
ये क्या हुआ...
ऐ दिल, चल पीकर झूमें, इन्हीं गलियों में घूमें
यहाँ तुझे खोना था, बदनाम होना था
हुआ
ये क्या हुआ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...