Music By: निआज़ हुसैन शमी
Lyrics By: मीर तकी मीर
Performed By: मेहदी हसन
पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा
हाल हमारा जाने है
जाने ना, जाने
गुल ही न जाने
बाग़ तो सारा जाने है
चारागरी बीमारी-ए-दिल की
रस्म-ए-शहर-ए-हुस्न नहीं
वरना दिलबर-ए-नादाँ भी
इस दर्द का चारा जाने है
मेहर-ओ-वफ़ा-ओ-लुत्फ़-ओ-इनायत
एक से वाक़िफ़ इनमें नहीं
और तो सब कुछ तंज़-ओ-किनाया
रम्ज़-ओ-इशारा जाने है
हाल हमारा...
Lyrics By: मीर तकी मीर
Performed By: मेहदी हसन
पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा
हाल हमारा जाने है
जाने ना, जाने
गुल ही न जाने
बाग़ तो सारा जाने है
चारागरी बीमारी-ए-दिल की
रस्म-ए-शहर-ए-हुस्न नहीं
वरना दिलबर-ए-नादाँ भी
इस दर्द का चारा जाने है
हाल हमारा...
एक से वाक़िफ़ इनमें नहीं
और तो सब कुछ तंज़-ओ-किनाया
रम्ज़-ओ-इशारा जाने है
हाल हमारा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...