Movie/Album: खेल खेल में (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले
एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह
और जो तन-मन में हो रहा है, ये तो होना ही था
यूँ नहीं, मिलते हैं यार, यार से
दे मुझे, प्यार का जवाब प्यार से
धड़कनें हुईं जवाँ, वक़्त भी है मेहरबाँ
फिर ये कैसी दूरियाँ
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...
दूरियाँ, वक़्त आने पे मिटायेंगे
एक दिन, इतना पास-पास आयेंगे
इंतज़ार तब तलक, बेक़रार तब तलक
यूँ ही प्यार तब तलक
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...
दिल लगी, बन गयी है दिल की लगी
ज़िन्दगी, नाम है इसी का ज़िन्दगी
खेल-खेल में सनम, आ गये जहाँ पे हम
रोक ले वहीं कदम
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले
एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह
और जो तन-मन में हो रहा है, ये तो होना ही था
यूँ नहीं, मिलते हैं यार, यार से
दे मुझे, प्यार का जवाब प्यार से
धड़कनें हुईं जवाँ, वक़्त भी है मेहरबाँ
फिर ये कैसी दूरियाँ
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...
दूरियाँ, वक़्त आने पे मिटायेंगे
एक दिन, इतना पास-पास आयेंगे
इंतज़ार तब तलक, बेक़रार तब तलक
यूँ ही प्यार तब तलक
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...
दिल लगी, बन गयी है दिल की लगी
ज़िन्दगी, नाम है इसी का ज़िन्दगी
खेल-खेल में सनम, आ गये जहाँ पे हम
रोक ले वहीं कदम
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...
Aaz subah hi radio par sun raha yah gana...
ReplyDelete