Movie/Album: जवानी दीवानी (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By:आशा भोंसले, किशोर कुमार
नहीं-नहीं, अभी नहीं, अभी करो इंतज़ार
नहीं-नहीं, कभी नहीं, मैं हूँ बेक़रार
मैं भी जवाँ, तू भी जवाँ
कमी है किस बात की
यहाँ आओ, ना घबराओ
रुत है मुलाक़ात की
नहीं-नहीं, अभी नहीं, फिर कभी दिलदार
नहीं-नहीं, अभी नहीं, मैं हूँ बेक़रार
बड़े वो हो, तुम पिया
ज़िद क्यों नहीं छोड़ते
कलियों को, खिलने से
पहले नहीं तोड़ते
नहीं-नहीं, कभी नहीं, चली जाएगी बहार
नहीं-नहीं, अभी नहीं थोड़ा इंतज़ार
जाने जहां, फिर कहाँ
ऐसी तन्हाईयाँ
जाने भी दो, छोड़ो मुझे
होंगी रुस्वाईयाँ
नहीं नहीं, कभी नहीं, मत करो इनकार
नहीं-नहीं, अभी नहीं, थोड़ा इंतज़ार
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By:आशा भोंसले, किशोर कुमार
नहीं-नहीं, अभी नहीं, अभी करो इंतज़ार
नहीं-नहीं, कभी नहीं, मैं हूँ बेक़रार
मैं भी जवाँ, तू भी जवाँ
कमी है किस बात की
यहाँ आओ, ना घबराओ
रुत है मुलाक़ात की
नहीं-नहीं, अभी नहीं, फिर कभी दिलदार
नहीं-नहीं, अभी नहीं, मैं हूँ बेक़रार
बड़े वो हो, तुम पिया
ज़िद क्यों नहीं छोड़ते
कलियों को, खिलने से
पहले नहीं तोड़ते
नहीं-नहीं, कभी नहीं, चली जाएगी बहार
नहीं-नहीं, अभी नहीं थोड़ा इंतज़ार
जाने जहां, फिर कहाँ
ऐसी तन्हाईयाँ
जाने भी दो, छोड़ो मुझे
होंगी रुस्वाईयाँ
नहीं नहीं, कभी नहीं, मत करो इनकार
नहीं-नहीं, अभी नहीं, थोड़ा इंतज़ार
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...