ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे - Zindagi Milke Bitaenge (Kishore, Bhupinder, Sapan, R.D.Burman, Satte Pe Satta)

Movie/Album: सत्ते पे सत्ता (1982)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, भूपिंदर सिंह, सपन चक्रबर्ती, आर.डी.बर्मन

ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे
हाल-ए-दिल गा के सुनायेंगे
हम तो सात रंग हैं
ये जहां रंगीं बनायेंगे

सरगम हम से बने
नगमें हम से जवां
झूमे आसमां
हम ही तो दुनिया के सात अजूबे है
हमसे है जहां
ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे...

खुशियाँ बाटेंगे हम
हर ग़म मिल के सहें
फिर क्यों आँसू बहें
अरे बन के सहारा इक दूजे का
यूँ ही चलते रहे
ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे...

1 comment :

  1. Thank you sir. Purane time ke g9lden songs yaad aa gye. Dil se thanku

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...