Movie/Album: गाईड (1965)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी
तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
जहाँ भी ले जाएं राहें, हम संग हैं
तेरे मेरे दिल का, तय था इक दिन मिलना
जैसे बहार आने पर, तय है फूल का खिलना
ओ मेरे जीवन साथी...
तेरे मेरे सपने...
तेरे दुख अब मेरे, मेरे सुख अब तेरे
तेरे ये दो नैना, चांद और सूरज मेरे
ओ मेरे जीवन साथी
तेरे मेरे सपने...
लाख मना ले दुनिया, साथ न ये छूटेगा
आके मेरे हाथों में, हाथ न ये छूटेगा
ओ मेरे जीवन साथी
तेरे मेरे सपने...
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी
तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
जहाँ भी ले जाएं राहें, हम संग हैं
तेरे मेरे दिल का, तय था इक दिन मिलना
जैसे बहार आने पर, तय है फूल का खिलना
ओ मेरे जीवन साथी...
तेरे मेरे सपने...
तेरे दुख अब मेरे, मेरे सुख अब तेरे
तेरे ये दो नैना, चांद और सूरज मेरे
ओ मेरे जीवन साथी
तेरे मेरे सपने...
लाख मना ले दुनिया, साथ न ये छूटेगा
आके मेरे हाथों में, हाथ न ये छूटेगा
ओ मेरे जीवन साथी
तेरे मेरे सपने...
क्या बात है .. मस्त गीत है रफ़ी का ...
ReplyDeleteक्या बात है .. मस्त गीत है
ReplyDeleteGodly and heavenly message has been portrayed to human beings, if one goes in depth of this song. It shows heartfelt and genuine love. Please carry on.
ReplyDeleteLove this song tipoo much
ReplyDelete