Movie/Album: कभी हाँ कभी ना (1993)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: कुमार सानू
ऐ काश के हम
होश में अब आने ना पांएँ
बस नगमें तेरे प्यार के गाते ही जाएँ
ऐ काश के हम...
खिलती-महकती ये जुल्फों की शाम
हँसते-खनकते ये होठों के जाम
आ झूम के साज़ उठाएँ
बस नगमें तेरे प्यार के गाते ही जाएँ
ऐ काश के हम...
हो बस अगर तुम हमारे सनम
हम तो सितारों पे रख दें कदम
सारा जहां भूल जाएँ
बस नगमे तेरे प्यार के गाते ही जाएँ
ऐ काश के हम...
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: कुमार सानू
ऐ काश के हम
होश में अब आने ना पांएँ
बस नगमें तेरे प्यार के गाते ही जाएँ
ऐ काश के हम...
खिलती-महकती ये जुल्फों की शाम
हँसते-खनकते ये होठों के जाम
आ झूम के साज़ उठाएँ
बस नगमें तेरे प्यार के गाते ही जाएँ
ऐ काश के हम...
हो बस अगर तुम हमारे सनम
हम तो सितारों पे रख दें कदम
सारा जहां भूल जाएँ
बस नगमे तेरे प्यार के गाते ही जाएँ
ऐ काश के हम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...