Movie/Album: फरारी की सवारी (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: श्यामन्तन दास
ऐ मेरे मन, करना तू ऐसे करम
चलना तू हर इक कदम सच की डगर
सच की डगर, मुश्किल हो चाहे सफ़र
तुझको लगे ना रे डर, ऊँचा हो सर
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: श्यामन्तन दास
ऐ मेरे मन, करना तू ऐसे करम
चलना तू हर इक कदम सच की डगर
सच की डगर, मुश्किल हो चाहे सफ़र
तुझको लगे ना रे डर, ऊँचा हो सर
मन झूठा, सच्चा मन
मन के तो हैं लाख रंग
मन से चले रोज़ जंग सुन ओ मन
झुकना नहीं, रहना सच के ही संग
ओ मन, करना तू ऐसे करम..
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...