Movie/Album: मौसम (1975)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: भूपिंदर सिंह, लता मंगेशकर
दिल ढूँढता है फिर वही फ़ुरसत के रात दिन
बैठे रहे तसव्वुर-ए-जानाँ किये हुए
दिल ढूँढता है...
जाड़ों की नर्म धूप और आँगन में लेट कर
आँखों पे खींचकर तेरे आँचल (दामन) के साये को
औंधे पड़े रहें कभी करवट लिये हुए
दिल ढूँढता है...
या गरमियों की रात जो पुरवाईयाँ चलें
ठंडी सफ़ेद चादरों पे जागें देर तक
तारों को देखते रहें छत पर पड़े हुए
दिल ढूँढता है...
बर्फ़ीली सर्दियों में किसी भी पहाड़ पर
वादी में गूँजती हुई खामोशियाँ सुनें
आँखों में भीगे-भीगे लम्हें लिये हुए
दिल ढूँढता है...
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: भूपिंदर सिंह, लता मंगेशकर
दिल ढूँढता है फिर वही फ़ुरसत के रात दिन
बैठे रहे तसव्वुर-ए-जानाँ किये हुए
दिल ढूँढता है...
जाड़ों की नर्म धूप और आँगन में लेट कर
आँखों पे खींचकर तेरे आँचल (दामन) के साये को
औंधे पड़े रहें कभी करवट लिये हुए
दिल ढूँढता है...
या गरमियों की रात जो पुरवाईयाँ चलें
ठंडी सफ़ेद चादरों पे जागें देर तक
तारों को देखते रहें छत पर पड़े हुए
दिल ढूँढता है...
बर्फ़ीली सर्दियों में किसी भी पहाड़ पर
वादी में गूँजती हुई खामोशियाँ सुनें
आँखों में भीगे-भीगे लम्हें लिये हुए
दिल ढूँढता है...
THANKS FOR PROVIDING THE LYRICS
ReplyDeleteWah wah. .....wah wah. ......
ReplyDeleteGreat pen work by gulzar and great music by madan mohan,excellent.
ReplyDeletethank's for providing golden lyrics
ReplyDeleteआँखों पे खींच कर "तेरे " आँचल के साए को
तेरे add karna padega
आँखों पे खींचकर तेरे daaman के साये को
ReplyDeleteVery nice lyrics
Delete@Dilip: Thanks. Have updated it. Daaman is for Lata's version. Aanchal is for Bhupinder's.
ReplyDeleteIf so,they should have changed it to Daaman as female is singing for male?
DeleteHeart waits for love but society don't like lovers but they want love and to be loved how strange??
ReplyDeleteVery Sweet & Touchy Words... Any body will be emotional and will fall in love.
ReplyDeleteAbove All ! Mr. Gulzar is living legend.
Thanks Gulzar Ji
ReplyDeleteThis is my Fav song
Gems are for ever
ReplyDeleteThanks for Lyric...
ReplyDelete"फुरसद" = Time pass
"फुरकत" = Feeling Lonely..
Which word is appropriate ??
For finding word Furkat (फुरकत) please listen songs..
"जाने क्यों लोग मुहाब्बत किया करते है.." (मेहबूब की मेहंदी)
"हम को तुमसे हो गया है प्यार क्या करू.." (अमर अकबर एन्थनी)
Also give your views/comments
When lata sang 'tere aanchal ke saaye ko'It should be 'daaman'from female point of view, dont know why they have not modified the lyrics?
ReplyDelete