ना मुँह छुपा के जियो - Na Munh Chhupa Ke Jiyo (Hamraaz, Mahendra Kapoor)

Movie/Album: हमराज़ (1967)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: महेंद्र कपूर

ना मुँह छुपा के जियो और ना सर झुका के जियो
गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो
ना मुँह छुपा...

घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते
अंधेरी रात के दिल में दीये जला के जियो
न मुँह छुपा...

ना जाने कौन सा पल मौत की अमानत हो
हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो
न मुँह छुपा...

ये ज़िन्दगी किसी मंज़िल पे रूक नहीं सकती
हर इक मकाम से आगे कदम बढ़ा के जियो
न मुँह छुपा...

7 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...