Movie/Album: हमराज़ (1967)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: महेंद्र कपूर
ना मुँह छुपा के जियो और ना सर झुका के जियो
गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो
ना मुँह छुपा...
घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते
अंधेरी रात के दिल में दीये जला के जियो
न मुँह छुपा...
ना जाने कौन सा पल मौत की अमानत हो
हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो
न मुँह छुपा...
ये ज़िन्दगी किसी मंज़िल पे रूक नहीं सकती
हर इक मकाम से आगे कदम बढ़ा के जियो
न मुँह छुपा...
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: महेंद्र कपूर
ना मुँह छुपा के जियो और ना सर झुका के जियो
गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो
ना मुँह छुपा...
घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते
अंधेरी रात के दिल में दीये जला के जियो
न मुँह छुपा...
ना जाने कौन सा पल मौत की अमानत हो
हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो
न मुँह छुपा...
ये ज़िन्दगी किसी मंज़िल पे रूक नहीं सकती
हर इक मकाम से आगे कदम बढ़ा के जियो
न मुँह छुपा...
old is gold
ReplyDeleteYes, absolutely
DeleteWonderful meaning,singing and acting song.
ReplyDeleteWow awesome lyrics and song words 👌👌👌🙂🤍🤍🤍🤍
ReplyDeleteBahut badhiya lyrics.... thanks
ReplyDeleteWow
ReplyDeleteNice
ReplyDelete