जावेदा ज़िन्दगी (तोसे नैना लागे) - Javeda Zindagi (Tose Naina Laage) (Anwar)

Movie/Album: अनवर (2007)
Music By: मिथुन
Lyrics By: हसन कमाल
Performed By: शिल्पा राव, क्षितिज तारे

तोसे नैना लागे पिया सांवरे
नहीं बस में अब ये जिया सांवरे
मोहब्बत तो एक जावेदा ज़िन्दगी है
तोसे नैना लागे मिली रोशनी
तोसे मन जो लागा मिली ज़िन्दगी
मोहब्बत तो एक...

मोहब्बत की है दास्ताँ ज़िन्दगी
मोहब्बत ना हो तो कहाँ ज़िन्दगी
मोहब्बत तो एक जावेदा ज़िन्दगी है

शमा को पिघलने का अरमान क्यूँ है
पतंगे को जलने का अरमान क्यूँ है
इसी शौक का इम्तिहां ज़िन्दगी है

मोहब्बत जिसे बख्श दे ज़िन्दगानी
नहीं मौत पर ख़त्म उसकी कहानी

कैसे जिया जाए इश्क़ बिन
नहीं कोई इंसां मोहब्बत से खाली
हर इक रूह प्यासी हर इक दिल सवानी
मोहब्बत जहाँ है वहाँ ज़िन्दगी है
मोहब्बत ना हो तो कहाँ ज़िन्दगी है
तोसे नैना लागे...

2 comments :

  1. Thnx admin,
    .and again,
    plese give lyrics of song 'Madano' from 'Lamhaa' movie....!!

    ReplyDelete
  2. Maadno Re:
    http://hindilyricspratik.blogspot.com/2010/08/maadno-re-kshitij-tarey-chinmayee.html

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...