कसमें वादे प्यार वफ़ा सब - Kasme Waade Pyar Wafa Sab (Manna Dey, Upkar)

Movie/Album: उपकार (1967)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: मन्ना डे

कसमें वादे प्यार वफ़ा सब
बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे
नाते हैं नातों का क्या
कसमें वादे प्यार वफ़ा...

होगा मसीहा सामने तेरे
फिर भी न तू बच पायेगा
तेर अपना खून ही आखिर
तुझको आग लगायेगा
आसमान में उड़ने वाले
मिट्टी में मिल जायेगा
कसमें वादे प्यार वफ़ा...

सुख में तेरे साथ चलेंगे
दुख में सब मुख मोड़ेंगे
दुनिया वाले तेरे बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं भगवान को धोखा
इन्सां को क्या छोड़ेंगे
कसमें वादे प्यार वफ़ा...

काम अगर ये हिन्दू का है
मंदिर किसने लूटा है
मुस्लिम का है काम अगर ये
खुदा का घर क्यूँ टूटा है
जिस मज़हब में जायज़ है ये
वो मज़हब तो झूठा है
कसमें वादे प्यार वफ़ा...

12 comments :

  1. Beatiful, very well maintained, my good wishes

    ReplyDelete
  2. Very beautiful song. Always I crooning because this song visualise our social life.

    ReplyDelete
  3. Very beautiful melodious song.

    ReplyDelete
  4. Great work by Indeevar& Aanand ji and Kalyan ji and of course Manna Dey ki.

    ReplyDelete
  5. Lyrics are by Indeevar not Kamar Jalalabadi

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद, सुधार कर दिया गया है।

      Delete
  6. Great work by Indeever ji Manna day ji and Kalyanaji Anandji. Well picturized unforgetable acting of Pran Sahab AmarGeet no doubt no doubts.thanks

    ReplyDelete
  7. Jeevan ki sachchayi h is gane me bahut gahri bate kahi gyi h ultimate song

    ReplyDelete
  8. All time favorite and still so relevant, each and every lyric. Salute!

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...