Movie/Album: धुंध (1973)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: महेंद्र कपूर
संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है
एक धुँध से आना है, एक धुँध में जाना है
ये राह कहाँ से है, ये राह कहाँ तक है
ये राज़ कोई राही समझा है न जाना है
संसार की हर शय का...
एक पल की पलक पर है, ठहरी हुई ये दुनिया
एक पल के झपकने तक हर खेल सुहाना है
संसार की हर शय का...
क्या जाने कोई किस पल, किस मोड़ पे क्या बीते
इस राह में ऐ राही, हर मोड़ बहाना है
संसार की हर शय का...
हम लोग खिलौने हैं, एक ऐसे खिलाड़ी के
जिसको अभी सदियों तक, ये खेल रचाना है
संसार की हर शय का...
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: महेंद्र कपूर
संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है
एक धुँध से आना है, एक धुँध में जाना है
ये राह कहाँ से है, ये राह कहाँ तक है
ये राज़ कोई राही समझा है न जाना है
संसार की हर शय का...
एक पल की पलक पर है, ठहरी हुई ये दुनिया
एक पल के झपकने तक हर खेल सुहाना है
संसार की हर शय का...
क्या जाने कोई किस पल, किस मोड़ पे क्या बीते
इस राह में ऐ राही, हर मोड़ बहाना है
संसार की हर शय का...
हम लोग खिलौने हैं, एक ऐसे खिलाड़ी के
जिसको अभी सदियों तक, ये खेल रचाना है
संसार की हर शय का...
lovely song
ReplyDeleteBilkul sahi bait ta hai apane jeewan par ye gana jisane bhi likha us shayar ko pranam 🙏🙏🙏🙏🙏👍👍
ReplyDeleteThe lyrics & music are mind-blowing,it reverberates in mind as every word is so true🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteVery beautiful song... Very emo memories with this song
ReplyDeleteThe music and lyrics are truly mindblowing. Bow to the entire team that created this masterpiece.
ReplyDeleteसो वेल सेड ब्रदर.
DeleteThis is one of the best penned lyrics sung equally brilliantlly.
ReplyDeleteNo match for such eternal songs. Salute to Sahir...
ReplyDeleteIntoxicating and unforgettable song by extremely talented team!! They don't make them like that any more...
ReplyDeleteThe lyrics, singing, music direction, philosophical thoughts every aspect blend to perfection. It's a fascinating song and never fails to put me in a thoughtful frame of mind. Salute the great creative efforts of the artists involved.
ReplyDelete