Movie/Album: कसमे वादे (1978)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
क़स्मे वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
देखा मैंने तुझको तो मुझे ऐसा लगा
बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा
तू है दीया, मैं हूँ बाती
आजा मेरे जीवन-साथी
क़स्मे वादे निभाएँगे...
चेहरों से हों अन्जाने हम
दिल तो दिल को पहचाने
कभी प्यार नहीं मरता है
पागल प्रेमी ही जाने
आ जाती है लब पे ख़ुद ही
भूली-बिसरी बात
क़स्मे वादे निभाएँगे...
तू है मेरे जीने का सहारा
सदियों पुराना है साथ हमारा
तू है दीया...
जिस दिल में प्यार बसा है
वो दिल भगवान की मूरत
ये मूरत कभी न बदले
बदले इन्सान की सूरत
दिल के बंधन इतने सच्चे
जितने ये दिन रात
क़स्मे वादे निभाएँगे...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
क़स्मे वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
देखा मैंने तुझको तो मुझे ऐसा लगा
बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा
तू है दीया, मैं हूँ बाती
आजा मेरे जीवन-साथी
क़स्मे वादे निभाएँगे...
चेहरों से हों अन्जाने हम
दिल तो दिल को पहचाने
कभी प्यार नहीं मरता है
पागल प्रेमी ही जाने
आ जाती है लब पे ख़ुद ही
भूली-बिसरी बात
क़स्मे वादे निभाएँगे...
तू है मेरे जीने का सहारा
सदियों पुराना है साथ हमारा
तू है दीया...
जिस दिल में प्यार बसा है
वो दिल भगवान की मूरत
ये मूरत कभी न बदले
बदले इन्सान की सूरत
दिल के बंधन इतने सच्चे
जितने ये दिन रात
क़स्मे वादे निभाएँगे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...