Movie/Album: नज़राना प्यार का (1980)
Music By: हेमंत भोंसले
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: अमित कुमार, अनवर, आशा भोंसले
नया साल आये, तमाशे दिखाये
किसी को हँसाए, किसी को रुलाये
नया साल आये...
जहाँ है उजाला वहीँ है अंधेरा
मुकद्दर पे काबू, ना मेरा ना तेरा
ये जीवन पहेली, समझ में ना आये
नया साल आये तमाशे दिखाये...
मोहब्बत मुकद्दर, बदलती रही है
ये कश्ती तो तूफां में चलती रही है
मोहब्बत अंधेरों में रस्ता बनाये
नया साल हाय तमाशे दिखाये...
मेरी जां मोहब्बत से दौलत बड़ी है
ये दुनिया में जादू की ऐसी छड़ी है
मोहब्बत खरीदे मुकद्दर बनाये
नया साल हाय तमाशे दिखाये...
Music By: हेमंत भोंसले
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: अमित कुमार, अनवर, आशा भोंसले
नया साल आये, तमाशे दिखाये
किसी को हँसाए, किसी को रुलाये
नया साल आये...
जहाँ है उजाला वहीँ है अंधेरा
मुकद्दर पे काबू, ना मेरा ना तेरा
ये जीवन पहेली, समझ में ना आये
नया साल आये तमाशे दिखाये...
मोहब्बत मुकद्दर, बदलती रही है
ये कश्ती तो तूफां में चलती रही है
मोहब्बत अंधेरों में रस्ता बनाये
नया साल हाय तमाशे दिखाये...
मेरी जां मोहब्बत से दौलत बड़ी है
ये दुनिया में जादू की ऐसी छड़ी है
मोहब्बत खरीदे मुकद्दर बनाये
नया साल हाय तमाशे दिखाये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...