Movie/Album: राजा हिन्दुस्तानी (1996)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू
पूछो ज़रा पूछोमुझे क्या हुआ है
कैसी बेकरारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
राजाजी तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
रूठा है क्यों राजा क्यों मुझसे खफा है
कैसी बेरूख़ी है मेरे दिल को पता है
तुमसे दिल लगाने...
काँटे हो या कलियाँ हों, बस महबूब की गलियाँ हों
साथ तुम्हारे चलना है, इश्क़ की आग में जलना है
चीर के देखो दिल मेरा, इसपे लिखा है नाम तेरा
दीवानगी क्या चीज़ है, दीवानों को बस है पता
पूछो ज़रा पूछो...
छोड़ के तुमको किधर जायें, हम तो तेरे बिन मार जायें
जी करता कुछ कर जायें, प्यार में हद से गुज़र जायें
हम वो नहीं जो डर जाएँ, वादा करके मुकर जायें
इस प्यार का तकरार का, चाहत का है अपना मज़ा
पूछो ज़रा पूछो...
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू
पूछो ज़रा पूछोमुझे क्या हुआ है
कैसी बेकरारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
राजाजी तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
रूठा है क्यों राजा क्यों मुझसे खफा है
कैसी बेरूख़ी है मेरे दिल को पता है
तुमसे दिल लगाने...
काँटे हो या कलियाँ हों, बस महबूब की गलियाँ हों
साथ तुम्हारे चलना है, इश्क़ की आग में जलना है
चीर के देखो दिल मेरा, इसपे लिखा है नाम तेरा
दीवानगी क्या चीज़ है, दीवानों को बस है पता
पूछो ज़रा पूछो...
छोड़ के तुमको किधर जायें, हम तो तेरे बिन मार जायें
जी करता कुछ कर जायें, प्यार में हद से गुज़र जायें
हम वो नहीं जो डर जाएँ, वादा करके मुकर जायें
इस प्यार का तकरार का, चाहत का है अपना मज़ा
पूछो ज़रा पूछो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...