Movie/Album: आर्यन (2006)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद राज आनंद
Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम
सजन घर आना था, सजन घर आये हैं
पिया मन भाना था, पिया मन भाये है
हर खुशी है अब तुम्हारी, मुझे दे दो गम
जानेमन जानेमन...
ज़िन्दगी में आये तुम चाहतों के रस्ते
काश ये रस्ते सनम कट जाये हँसते हँसते
सोने दिलदारा तेरे प्यार तो मैं वारियाँ
मेरियां दुआवां तैनू लग जावे सारियाँ
चांद हो तुम चाँदनी से भीगा जाये मन
जानेमन जानेमन...
ख्वाबों के इस घर की खैर करीयो रब्बा
दूर तरै कलेश और बैर करीयो रब्बा
नाजों से बड़ी मैंने करी है तैयारियाँ
दिन रात प्यार दियां नाजरां उतारियाँ
ये मोहब्बत, है इबादत कभी हो ना कम
जानेमन जानेमन...
आ आगोश में मेरी ज़ुल्फ सवारूँ तेरी
चाहत के रंगों से मैं मांग सजा दूँ तेरी
माहिया वे आज मैनू ऐवें क्यों वे लगदा
आशिक जे सच्चा होवे रूप होंदा रब दा
हम यहाँ हैं, तुम यहाँ हो, होने दो मिलन
जानेमन जानेमन...
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद राज आनंद
Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम
सजन घर आना था, सजन घर आये हैं
पिया मन भाना था, पिया मन भाये है
हर खुशी है अब तुम्हारी, मुझे दे दो गम
जानेमन जानेमन...
ज़िन्दगी में आये तुम चाहतों के रस्ते
काश ये रस्ते सनम कट जाये हँसते हँसते
सोने दिलदारा तेरे प्यार तो मैं वारियाँ
मेरियां दुआवां तैनू लग जावे सारियाँ
चांद हो तुम चाँदनी से भीगा जाये मन
जानेमन जानेमन...
ख्वाबों के इस घर की खैर करीयो रब्बा
दूर तरै कलेश और बैर करीयो रब्बा
नाजों से बड़ी मैंने करी है तैयारियाँ
दिन रात प्यार दियां नाजरां उतारियाँ
ये मोहब्बत, है इबादत कभी हो ना कम
जानेमन जानेमन...
आ आगोश में मेरी ज़ुल्फ सवारूँ तेरी
चाहत के रंगों से मैं मांग सजा दूँ तेरी
माहिया वे आज मैनू ऐवें क्यों वे लगदा
आशिक जे सच्चा होवे रूप होंदा रब दा
हम यहाँ हैं, तुम यहाँ हो, होने दो मिलन
जानेमन जानेमन...
VERY NICE AND CUTE SONG
ReplyDeleteBest song
ReplyDelete😍❤️ sone dildara tere pyar to me variyaan 😍❤️❤️
ReplyDeleteHeart touching song ❤️
ReplyDelete