Movie/Album: सज़ा (1951)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
हो गयी रे तेरी हो गयी
पहले ही मेल में, खेल ही खेल में
खो गयी रे मैं तो, खो गयी
हो गयी रे तेरी हो गयी...
नया-नया प्यार है, पहली-पहली बार है
तेरा इंतज़ार है
तेरी मेरी प्रीत है, जीत ही जीत है
जीत ही जीत है
हो गयी रे तेरी हो गयी...
खुशी-खुशी झूमना, घड़ी-घड़ी घूमना
कली कली चूमना
प्यार है ये प्यार है, दिल बेक़रार है
दिल बेक़रार है
हो गयी रे तेरी हो गयी....
दिलों की टोलियाँ, आँख मिचोलियाँ
मीठी मीठी बोलियाँ
दिन हैं बहार के, साजन से प्यार के
साजन से प्यार के
हो गयी रे तेरी हो गयी...
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
हो गयी रे तेरी हो गयी
पहले ही मेल में, खेल ही खेल में
खो गयी रे मैं तो, खो गयी
हो गयी रे तेरी हो गयी...
नया-नया प्यार है, पहली-पहली बार है
तेरा इंतज़ार है
तेरी मेरी प्रीत है, जीत ही जीत है
जीत ही जीत है
हो गयी रे तेरी हो गयी...
खुशी-खुशी झूमना, घड़ी-घड़ी घूमना
कली कली चूमना
प्यार है ये प्यार है, दिल बेक़रार है
दिल बेक़रार है
हो गयी रे तेरी हो गयी....
दिलों की टोलियाँ, आँख मिचोलियाँ
मीठी मीठी बोलियाँ
दिन हैं बहार के, साजन से प्यार के
साजन से प्यार के
हो गयी रे तेरी हो गयी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...