Movie/Album: गुंडे (2014)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह
जिया, मैं ना जिया
रेज़ा रेज़ा, मैं ना जिया
मैं बेगाना सा, था दीवाना सा
मुझको तेरी चाहत ने बसा दिया
जिया, मैं ना जिया...
लिखूं हवाओं पे मैं
नैनों से नाम तेरा
साये से मैं हाथों के
साया लूँ थाम तेरा
इश्क़ का तू हरफ
जिसके चारों तरफ
मेरी बाहों के घेरे का
बने हाशियाँ
जिया, मैं ना जिया...
नैना फ़िरोज़ी नहर
ख्वाबों के पानी में घर
ऐसे हूँ मैं तेरे बिन
सहरा की जैसे सहर
सांस में तू भरे
दो जहां से परे
आके तुझसे मिलूं मैं
मेरे साथिया
जिया, मैं ना जिया...
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह
जिया, मैं ना जिया
रेज़ा रेज़ा, मैं ना जिया
मैं बेगाना सा, था दीवाना सा
मुझको तेरी चाहत ने बसा दिया
जिया, मैं ना जिया...
लिखूं हवाओं पे मैं
नैनों से नाम तेरा
साये से मैं हाथों के
साया लूँ थाम तेरा
इश्क़ का तू हरफ
जिसके चारों तरफ
मेरी बाहों के घेरे का
बने हाशियाँ
जिया, मैं ना जिया...
नैना फ़िरोज़ी नहर
ख्वाबों के पानी में घर
ऐसे हूँ मैं तेरे बिन
सहरा की जैसे सहर
सांस में तू भरे
दो जहां से परे
आके तुझसे मिलूं मैं
मेरे साथिया
जिया, मैं ना जिया...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...