Movie/Album: आह (1953)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर
झनन झनन झनन झनन घूँघरवा बाजे
आई हूँ मैं सज के
कमर मोरी लचके
ये नैन भरे रस के
झनन झनन झनन...
ओ चंदा के सीसे में, बन ठन के आई
ओ तारों के डोले में, अरमान लाई
देखो खुश है दुल्हन, गाये कुलका सा मन
चुनरी ढलके, रंग मेरा झलके, नैना छलके
झनन झनन झनन...
ओ उलफत के गहनों से, किस्मत सजी है
ओ अंगना में शहनाई, दिल की बजी है
देखो आई बारात, लिये हाथो में हाथ
गजरा महके, पिया संग रहके, दिल मेरा बहके
झनन झनन झनन...
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर
झनन झनन झनन झनन घूँघरवा बाजे
आई हूँ मैं सज के
कमर मोरी लचके
ये नैन भरे रस के
झनन झनन झनन...
ओ चंदा के सीसे में, बन ठन के आई
ओ तारों के डोले में, अरमान लाई
देखो खुश है दुल्हन, गाये कुलका सा मन
चुनरी ढलके, रंग मेरा झलके, नैना छलके
झनन झनन झनन...
ओ उलफत के गहनों से, किस्मत सजी है
ओ अंगना में शहनाई, दिल की बजी है
देखो आई बारात, लिये हाथो में हाथ
गजरा महके, पिया संग रहके, दिल मेरा बहके
झनन झनन झनन...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...