Movie/Album: बूट पॉलिश (1954)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मन्ना डे
लपक झपक तू आ रे बदरवा
सर की खेती सूख रही है
बरस बरस तू कारे बदरवा
लपक झपक...
झगड़-झगड़ कर पानी ला तू
अकड़-अकड़ बिजली चमका तू
तेरे घड़े में पानी नहीं तो
पनघट से भर ला दे बदरवा
लपक झपक तू...
बन में कोयल कूक उठी है
सब के मन में हूक उठी है
भूदल से तू बाल उगा दे
झटपट तू बरसा दे बदरवा
लपक झपक तू...
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मन्ना डे
लपक झपक तू आ रे बदरवा
सर की खेती सूख रही है
बरस बरस तू कारे बदरवा
लपक झपक...
झगड़-झगड़ कर पानी ला तू
अकड़-अकड़ बिजली चमका तू
तेरे घड़े में पानी नहीं तो
पनघट से भर ला दे बदरवा
लपक झपक तू...
बन में कोयल कूक उठी है
सब के मन में हूक उठी है
भूदल से तू बाल उगा दे
झटपट तू बरसा दे बदरवा
लपक झपक तू...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...