Movie/Album: मेरी सूरत तेरी आँखें (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: सुमन कल्याणपुर, मुकेश
ये किसने गीत छेड़ा, दिल मेरा नाचे थिरक-थिरक
ये किसकी ज़ुल्फ़ बिखरी, जग सारा गया महक-महक
चोरी-चोरी, हौले-हौले, ठण्डी-ठण्डी हवा आए
कलियों के मुख चूमे, बगिया को दुलराए
डाली-डाली जाए लचक-लचक
किसकी ज़ुल्फ़ बिखरी
ये किसने गीत छेड़ा...
तुमने ही किया टोना, तुमने ही जादू फेरा
अनजानी डगरी पे चला देखो मन मेरा
मतवाला गया बहक-बहक
किसने गीत छेड़ा
ये किसकी ज़ुल्फ़ बिखरी...
एक बाज़ी मैंने जीती, एक बाज़ी दिल हारा
मेरे साजन तेरे कारन, मैंने छोड़ा जग सारा
संग तेरे चली रुनक-झुनक
किसने गीत छेड़ा...
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: सुमन कल्याणपुर, मुकेश
ये किसने गीत छेड़ा, दिल मेरा नाचे थिरक-थिरक
ये किसकी ज़ुल्फ़ बिखरी, जग सारा गया महक-महक
चोरी-चोरी, हौले-हौले, ठण्डी-ठण्डी हवा आए
कलियों के मुख चूमे, बगिया को दुलराए
डाली-डाली जाए लचक-लचक
किसकी ज़ुल्फ़ बिखरी
ये किसने गीत छेड़ा...
तुमने ही किया टोना, तुमने ही जादू फेरा
अनजानी डगरी पे चला देखो मन मेरा
मतवाला गया बहक-बहक
किसने गीत छेड़ा
ये किसकी ज़ुल्फ़ बिखरी...
एक बाज़ी मैंने जीती, एक बाज़ी दिल हारा
मेरे साजन तेरे कारन, मैंने छोड़ा जग सारा
संग तेरे चली रुनक-झुनक
किसने गीत छेड़ा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...