Movie/Album: पराया धन (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
आओ झूमें गायें मिलके धूम मचायें
चुनले गम के कांटे, खुशियों के फूल खिलाएं
ये मिट्टी चमके ऐसे, चमके रे सोना जैसे
सुन्दर अपना गाँव, ठंडी ठंडी छाँव
गाये मस्त हवाएं
आओ झूमें गाएँ...
ये गलियाँ जग से न्यारी, ये कलियाँ प्यारी प्यारी
ऐसी है ये बस्ती, इस बस्ती में परदेसी
आए तो न जाये
आओ झूमें गायें...
हरियाली तुम ये लाये, इस बन में बाग लगाएं
कितने दिन हम तरसे, रिमझिम सावन बरसे
छाए काली घटाएं
आओ झूमें गाये...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
आओ झूमें गायें मिलके धूम मचायें
चुनले गम के कांटे, खुशियों के फूल खिलाएं
ये मिट्टी चमके ऐसे, चमके रे सोना जैसे
सुन्दर अपना गाँव, ठंडी ठंडी छाँव
गाये मस्त हवाएं
आओ झूमें गाएँ...
ये गलियाँ जग से न्यारी, ये कलियाँ प्यारी प्यारी
ऐसी है ये बस्ती, इस बस्ती में परदेसी
आए तो न जाये
आओ झूमें गायें...
हरियाली तुम ये लाये, इस बन में बाग लगाएं
कितने दिन हम तरसे, रिमझिम सावन बरसे
छाए काली घटाएं
आओ झूमें गाये...
Excellent performance of the singers, lyricist and music director,but unable to appear in the binaca geet mala of the relevant year anyway
ReplyDelete