Movie/Album: पड़ोसन (1968)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
भाई बत्तूर, भाई बत्तूर
अब जाएँगे कितनी दूर
नाजुक नाजुक मेरी जवानी
चलने से मजबूर
भाई बत्तूर...
डर लगे क्या होगा
पीछे कोई चोर लगा होगा
छोटी उमरिया सफ़र बड़ा
मैं थक कर हो गई चूर
भाई बत्तूर...
अंगड़ाई जब आए
हुस्न मेरा क्यों इतराए
आईना देखूँ और सोचूँ
क्या हो गयी मैं मगरूर
भाई बत्तूर...
चाल चालूँ इठला के
बिन सोचे, बलखा के
ओ छाई जवानी ऐसे
जैसे नदिया हो भरपूर
भाई बत्तूर...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
भाई बत्तूर, भाई बत्तूर
अब जाएँगे कितनी दूर
नाजुक नाजुक मेरी जवानी
चलने से मजबूर
भाई बत्तूर...
डर लगे क्या होगा
पीछे कोई चोर लगा होगा
छोटी उमरिया सफ़र बड़ा
मैं थक कर हो गई चूर
भाई बत्तूर...
अंगड़ाई जब आए
हुस्न मेरा क्यों इतराए
आईना देखूँ और सोचूँ
क्या हो गयी मैं मगरूर
भाई बत्तूर...
चाल चालूँ इठला के
बिन सोचे, बलखा के
ओ छाई जवानी ऐसे
जैसे नदिया हो भरपूर
भाई बत्तूर...
Nice
ReplyDelete