Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा
कहाँ कदर-दान हमें ऐसा मिलेगा
घुँघरू बना के पाँव में बाँध ले
फिर मेहरबान हमें ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल...
मौसम रंगीन है, आशिक शौक़ीन है
तो जो चाहे करले, मौका हसीन है
फिर कब न जाने हमें ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल...
कितना प्यासा है, ये पैसे वाला
तो इसको पीला दे तू, ओ मस्ती का प्याला
कहीं अनजान हमें ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल...
अपनी तमन्ना है कितनी छोटी
दो हाथ कपड़ा दो वक़्त रोटी
कहाँ पे मकान हमें ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...