Movie/Album: तीसरी मंजिल (1966)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले
आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा
अल्लाह अल्लाह इन्कार तेरा
ओ आजा, आह आह आजा...
ओ तुमपे हज़ारों की आँखें, चाहिये तुमको सहारा
पल्कों मैं आओ छुपा लूँ, नाज़ुक तन है तुम्हारा
ओ आजा...
आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा...
हो मेरा ख़याल तुझे है, मैंने अभी यही जाना
सच्चा है प्यार कि झूठा, ये है मुझे आज़माना
ओ आजा...
आजा आजा देखूँ प्यार तेरा...
ओ रखना था दिल पे हमारे, हाथ छुड़ा के चली हो
ओ जी हाँ ज़रा ये भी कहिये, आग लगा के चली हो ओ
ओ आजा...
आजा आजा देखो प्यार तेरा...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले
आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा
अल्लाह अल्लाह इन्कार तेरा
ओ आजा, आह आह आजा...
ओ तुमपे हज़ारों की आँखें, चाहिये तुमको सहारा
पल्कों मैं आओ छुपा लूँ, नाज़ुक तन है तुम्हारा
ओ आजा...
आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा...
हो मेरा ख़याल तुझे है, मैंने अभी यही जाना
सच्चा है प्यार कि झूठा, ये है मुझे आज़माना
ओ आजा...
आजा आजा देखूँ प्यार तेरा...
ओ रखना था दिल पे हमारे, हाथ छुड़ा के चली हो
ओ जी हाँ ज़रा ये भी कहिये, आग लगा के चली हो ओ
ओ आजा...
आजा आजा देखो प्यार तेरा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...