Movie/Album: फ़गली (2014)
Music By: यो यो हनी सिंह
Lyrics By: यो यो हनी सिंह
Performed By: यो यो हनी सिंह
घूमे घूमे बंजारे
घूमे गलियाँ ये बेचारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?
बिन पूछे घर से भागे
थोड़े सोये थोड़े जागे
बाहर है दुनिया ज़ालिम
रब ही जाने जो होगा आगे
सच बोलो तो मुंह की खाते
झूठी दुनिया झूठे सारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे...
बेफिक्रे चार मलंगी
छोड़ के आये साथी संगी
घर बैठे शो-शा में खर्चे
हो गयी साली जेब की तंगी
चलती बाज़ी नाच नचाये
अब तो हमको रब ही बचाये
Don't know which way to go
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे...
हो गयी जब हालत कड़की
याद आने लगी फिर घर की
बोतल का ढक्कन खोला
कसर मिटा दी ज़िन्दगी भर की
हो रुक गये आंसू, बन गये पत्थर
जीना नहीं है अब मर-मर कर
Don't know which way to go
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे...
Music By: यो यो हनी सिंह
Lyrics By: यो यो हनी सिंह
Performed By: यो यो हनी सिंह
घूमे घूमे बंजारे
घूमे गलियाँ ये बेचारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?
बिन पूछे घर से भागे
थोड़े सोये थोड़े जागे
बाहर है दुनिया ज़ालिम
रब ही जाने जो होगा आगे
सच बोलो तो मुंह की खाते
झूठी दुनिया झूठे सारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे...
बेफिक्रे चार मलंगी
छोड़ के आये साथी संगी
घर बैठे शो-शा में खर्चे
हो गयी साली जेब की तंगी
चलती बाज़ी नाच नचाये
अब तो हमको रब ही बचाये
Don't know which way to go
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे...
हो गयी जब हालत कड़की
याद आने लगी फिर घर की
बोतल का ढक्कन खोला
कसर मिटा दी ज़िन्दगी भर की
हो रुक गये आंसू, बन गये पत्थर
जीना नहीं है अब मर-मर कर
Don't know which way to go
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...