Movie/Album: यादों की बारात (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
लेकर हम दीवाना दिल, फिरते हैं मंजिल मंजिल
कहीं तो प्यारे, किसी किनारे, मिल जाओ तुम अँधेरे उजाले
जिस गली के तुम, उस गली के हम, पर ये मजबूरियाँ यहाँ
तुम यहीं कहीं, हम यहीं कहीं, फिर भी ये दूरियां यहाँ
वाह रे दुनिया, दुनिया तेरे जलवे हैं निराले
लेकर हम दीवाना दिल...
तू कहीं रहे, यूं लगे मुझे, मेरे दिल के पास है यहाँ
मांगू तेरी खैर, आ तेरे बगैर, दिल मेरा उदास है यहाँ
आजा आजा, आजा हमको सिने से लगा ले
लेकर हम दीवाना दिल...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
लेकर हम दीवाना दिल, फिरते हैं मंजिल मंजिल
कहीं तो प्यारे, किसी किनारे, मिल जाओ तुम अँधेरे उजाले
जिस गली के तुम, उस गली के हम, पर ये मजबूरियाँ यहाँ
तुम यहीं कहीं, हम यहीं कहीं, फिर भी ये दूरियां यहाँ
वाह रे दुनिया, दुनिया तेरे जलवे हैं निराले
लेकर हम दीवाना दिल...
तू कहीं रहे, यूं लगे मुझे, मेरे दिल के पास है यहाँ
मांगू तेरी खैर, आ तेरे बगैर, दिल मेरा उदास है यहाँ
आजा आजा, आजा हमको सिने से लगा ले
लेकर हम दीवाना दिल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...