मुस्कुराने की वजह - Muskurane Ki Wajah (Arijit Singh, Md.Irfan, CityLights)

Movie/Album: सिटीलाइट्स (2014)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि सिंह
Performed By: अरिजीत सिंह, मोहम्मद इरफ़ान

मुस्कुराने की वजह तुम हो
गुनगुनाने की वजह तुम हो
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे
ओ रे लम्हें तू कहीं मत जा
हो सके तो उम्र भर थम जा
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे...

धूप आये तो, छाँव तुम लाना
ख्वाहिशों की बारिशों में, भीग संग जाना
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे...

जो मिले उसमें काट लेंगे हम
थोड़ी खुशियाँ, थोड़े आंसू, बांट लेंगे हम
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे...
मुस्कुराने की वजह...

5 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...