Movie/Album: एंटरटेनमेंट (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पान्चाल
Performed By: आतिफ असलम, शलमली खोलगड़े
खामोशी के खत वो मेरे नाम कर गया
कोरे कोरे दिल पे मेरे यादें भर गया
पूछूं मैं खुदा से, ये तूने क्या किया
जो तोहफा दिया था वो क्यूँ है ले लिया
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
हाँ कोई बता दे, रखूँ मैं कैसे अब सबर
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पान्चाल
Performed By: आतिफ असलम, शलमली खोलगड़े
खामोशी के खत वो मेरे नाम कर गया
कोरे कोरे दिल पे मेरे यादें भर गया
पूछूं मैं खुदा से, ये तूने क्या किया
जो तोहफा दिया था वो क्यूँ है ले लिया
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
हाँ कोई बता दे, रखूँ मैं कैसे अब सबर
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...