Movie/Album: आशिक (1962)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश
ये तो कहो कौन हो तुम
मुझसे पूछे बिना दिल में आने लगे
ये तो कहो कौन हो तुम
मीठी नज़रों से बिजली गिराने लगे
ये तो कहो कौन हो तुम
रात भी निराली ये रुत भी निराली
रंग बरसाए उमंग मतवाली
प्यार भरी आँखों ने जाल हैं बिछाए
कैसे कोई दिल की करेगा रखवाली
ये तो कहो कौन हो...
मस्तियों के मेले ये खोई-खोई रातें
आँख करे आँखों से रस भरी बातें
भोले-भाले हैं वो मगर देखने में
मुझसे क्या छुपेंगी ये लूटने की घातें
ये तो कहो कौन हो...
तुम्हीं तो नहीं हो जो सपनों में आ के
छुप गए अपनी झलक दिखला के
तुम्हीं तो नहीं हो मैं ढूँढा किया जिनको
फिर भी तुम न आए, मैं थक गया बुला के
ये तो कहो...
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश
ये तो कहो कौन हो तुम
मुझसे पूछे बिना दिल में आने लगे
ये तो कहो कौन हो तुम
मीठी नज़रों से बिजली गिराने लगे
ये तो कहो कौन हो तुम
रात भी निराली ये रुत भी निराली
रंग बरसाए उमंग मतवाली
प्यार भरी आँखों ने जाल हैं बिछाए
कैसे कोई दिल की करेगा रखवाली
ये तो कहो कौन हो...
मस्तियों के मेले ये खोई-खोई रातें
आँख करे आँखों से रस भरी बातें
भोले-भाले हैं वो मगर देखने में
मुझसे क्या छुपेंगी ये लूटने की घातें
ये तो कहो कौन हो...
तुम्हीं तो नहीं हो जो सपनों में आ के
छुप गए अपनी झलक दिखला के
तुम्हीं तो नहीं हो मैं ढूँढा किया जिनको
फिर भी तुम न आए, मैं थक गया बुला के
ये तो कहो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...