Movie/Album: मियाँ बीबी राज़ी (1960)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: सुमन कल्यानपुर
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: सुमन कल्यानपुर
सुन ओ मुरलिया आई मैं चुपके
यही अपराध क्या कम है
सच कहती थी सखियाँ मोरी
बड़ा छलिया किशन मोहन है
सच कहती थी सखियाँ मोरी
सुन ओ मुरलिया
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
लाज के मारे मैं तो पानी पानी हुई जाऊँ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे...
नार नवेली मैं गाँव की ग्वालन
जानूँ ना ये प्रीत की पहेली
मोहे डर लागे
झूठ मूठ मैं कहीं बदनाम ना हो जाऊँ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे...
ओ मितवा ओ मितवा
नीर भरन के रोज़ बहाने करूँ
चोरी चोरी आऊँ तोसे मिलने
तोसे नित जाने क्या
तोसे नित जाने क्या कहने को आऊँ
बिन कहे चली जाऊँ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे...
आज नहीं तो कल भेद खुलेगा जब
आते जाते दुनिया देगी ताने
मोरे मन भाये
काहे तोहे दिल दिया मैं बड़ी पछताऊँ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे...
यही अपराध क्या कम है
सच कहती थी सखियाँ मोरी
बड़ा छलिया किशन मोहन है
सच कहती थी सखियाँ मोरी
सुन ओ मुरलिया
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
लाज के मारे मैं तो पानी पानी हुई जाऊँ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे...
नार नवेली मैं गाँव की ग्वालन
जानूँ ना ये प्रीत की पहेली
मोहे डर लागे
झूठ मूठ मैं कहीं बदनाम ना हो जाऊँ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे...
ओ मितवा ओ मितवा
नीर भरन के रोज़ बहाने करूँ
चोरी चोरी आऊँ तोसे मिलने
तोसे नित जाने क्या
तोसे नित जाने क्या कहने को आऊँ
बिन कहे चली जाऊँ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे...
आज नहीं तो कल भेद खुलेगा जब
आते जाते दुनिया देगी ताने
मोरे मन भाये
काहे तोहे दिल दिया मैं बड़ी पछताऊँ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...