Movie/Album: अकेले हम अकेले तुम (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: उदित नारायण, आदित्य नारायण
अकेले हम, अकेले तुम
जो हम तुम संग हैं तो फिर क्या गम
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
ओह ई लव यू डैडी
तू मासूम, तू शैतान
बट यू लव मी डैडी
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
ओह ई लव यू डैडी
तू मासूम, तू शैतान
बट यू लव मी डैडी
यूँ तो है तू नन्हा सा
है मगर गुरु सबका
और इसी शरारत से
दिल जिगर है तू सबका
कहने को है यूँ तो हज़ार
कोई मगर तुझसा कहाँ
अकेले हम, अकेले तुम...
मान लो कल जो ये सारी दुनिया
साथ मेरा नहीं देगी
कौन है फिर मेरी मंज़िल का हमसफ़र
मैं हूँ डैडी
आज लगे कितना हसीं
अपना जहां, अपना समा
अकेले हम, अकेले तुम...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: उदित नारायण, आदित्य नारायण
अकेले हम, अकेले तुम
जो हम तुम संग हैं तो फिर क्या गम
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
ओह ई लव यू डैडी
तू मासूम, तू शैतान
बट यू लव मी डैडी
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
ओह ई लव यू डैडी
तू मासूम, तू शैतान
बट यू लव मी डैडी
यूँ तो है तू नन्हा सा
है मगर गुरु सबका
और इसी शरारत से
दिल जिगर है तू सबका
कहने को है यूँ तो हज़ार
कोई मगर तुझसा कहाँ
अकेले हम, अकेले तुम...
मान लो कल जो ये सारी दुनिया
साथ मेरा नहीं देगी
कौन है फिर मेरी मंज़िल का हमसफ़र
मैं हूँ डैडी
आज लगे कितना हसीं
अपना जहां, अपना समा
अकेले हम, अकेले तुम...
Nice lyrics explained in Hindi.
ReplyDelete