Movie/Album: बॉस (2013)
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: अरिजीत सिंह, नीति मोहन, निखिल डीसुज़ा
दो लफ्ज़ की है, बात एक ही है
क्यूँ दरमियाँ फिर रुकी रुकी
कह भी ना पाएँ, रह भी ना पाएँ
क्यूँ बेवजह है ये बेबसी
तुममें हम हैं, हम में तुम हो
तुम सेहम हैं, हमसे तुम हो
किस्मतों से मिलते हैं दो दिल यहाँ
हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
हर किसी को...
ख़ुशनसीब हैं हम, जिनको है मिली
ये बहार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं...
प्यार ना हो तो ज़िन्दगी क्या है
यार ना हो तो बंदगी क्या है
तुझसे ही हर ख़ुशी है
तेरे दम से आशिकी है जान ले
मिल जाए हम तो, सब कुछ सही है
फिर इस तरह क्यूँ हैं अजनबी
तुममें हम हैं...
तू मोहब्बत है इश्क़ है मेरा
इक ईबादत है साथ ये तेरा
जब दिल से दिल मिले हैं
फिर क्यूँ ये फ़ासले हैं इस तरह
आ बोल दे तू, या बोल दूँ मैं
कब तक छुपायें ये बेखुदी
तुममें हम हैं...
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: अरिजीत सिंह, नीति मोहन, निखिल डीसुज़ा
दो लफ्ज़ की है, बात एक ही है
क्यूँ दरमियाँ फिर रुकी रुकी
कह भी ना पाएँ, रह भी ना पाएँ
क्यूँ बेवजह है ये बेबसी
तुममें हम हैं, हम में तुम हो
तुम सेहम हैं, हमसे तुम हो
किस्मतों से मिलते हैं दो दिल यहाँ
हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
हर किसी को...
ख़ुशनसीब हैं हम, जिनको है मिली
ये बहार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं...
प्यार ना हो तो ज़िन्दगी क्या है
यार ना हो तो बंदगी क्या है
तुझसे ही हर ख़ुशी है
तेरे दम से आशिकी है जान ले
मिल जाए हम तो, सब कुछ सही है
फिर इस तरह क्यूँ हैं अजनबी
तुममें हम हैं...
तू मोहब्बत है इश्क़ है मेरा
इक ईबादत है साथ ये तेरा
जब दिल से दिल मिले हैं
फिर क्यूँ ये फ़ासले हैं इस तरह
आ बोल दे तू, या बोल दूँ मैं
कब तक छुपायें ये बेखुदी
तुममें हम हैं...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...