Movie/Album: पाकीज़ा (1971)
Music By: गुलाम मोहम्मद
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर
इन्हीं लोगों ने, इन्हीं लोगों ने
इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा
हमरी न मानो बजजवा से पूछो
हमरी न मानो सैंया, बजजवा से पूछो
जिसने, जिसने अशरफ़ी गज़ दीना दुपट्टा मेरा
हमरी न मानो रँगरेजवा से पूछो
हमरी न मानो सैयां
जिसने गुलाबी रँग दीना दुपट्टा मेरा
इन्हीं लोगों ने...
हमरी न मानो सिपहिया से पूछो
जिसने बजरिया में छीना दुपट्टा मेरा
इन्हीं लोगों ने...
Music By: गुलाम मोहम्मद
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर
इन्हीं लोगों ने, इन्हीं लोगों ने
इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा
हमरी न मानो बजजवा से पूछो
हमरी न मानो सैंया, बजजवा से पूछो
जिसने, जिसने अशरफ़ी गज़ दीना दुपट्टा मेरा
हमरी न मानो रँगरेजवा से पूछो
हमरी न मानो सैयां
जिसने गुलाबी रँग दीना दुपट्टा मेरा
इन्हीं लोगों ने...
हमरी न मानो सिपहिया से पूछो
जिसने बजरिया में छीना दुपट्टा मेरा
इन्हीं लोगों ने...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...