Movie/Album: दिल ने फिर याद किया (1966)
Music By: सोनिक-ओमी
Lyrics By: जी.एल.रावल
Performed By: मोहम्मद रफ़ी
कलियों ने घूँघट खोले, हर फूल पे भँवरा डोले
लो आया प्यार का मौसम, गुल-ओ-गुलज़ार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...
ओ होय, जब तू चमन में आए, हर गुंचा मुस्कराए
है बेहिजाब तेरा शबाब, हम हो गए दीवाने
लो आया प्यार का मौसम, तेरे दीदार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...
ओ होय, हर-सू तेरा नशा है, हर ज़र्रा पी रहा है
तू आफ़ताब जाम-ए-शराब, रोशन हुए मैख़ाने
लो आया प्यार का मौसम, विसाल-ए-यार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...
ओ होय, जान-ए-बहार आ जा, दिल के क़रार आ जा
ये शब ये ख़्वाब ये माहताब, अब तो लगे तड़पाने
लो आया प्यार का मौसम, मेरे दिलदार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...
Music By: सोनिक-ओमी
Lyrics By: जी.एल.रावल
Performed By: मोहम्मद रफ़ी
कलियों ने घूँघट खोले, हर फूल पे भँवरा डोले
लो आया प्यार का मौसम, गुल-ओ-गुलज़ार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...
ओ होय, जब तू चमन में आए, हर गुंचा मुस्कराए
है बेहिजाब तेरा शबाब, हम हो गए दीवाने
लो आया प्यार का मौसम, तेरे दीदार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...
ओ होय, हर-सू तेरा नशा है, हर ज़र्रा पी रहा है
तू आफ़ताब जाम-ए-शराब, रोशन हुए मैख़ाने
लो आया प्यार का मौसम, विसाल-ए-यार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...
ओ होय, जान-ए-बहार आ जा, दिल के क़रार आ जा
ये शब ये ख़्वाब ये माहताब, अब तो लगे तड़पाने
लो आया प्यार का मौसम, मेरे दिलदार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...
The beautiful song, very nicely written words and verses in rhythmic way. The description of lines are so nice elaborating the nature in romantic lovely way.
ReplyDeleteThank you Rawal ji
Pleasant lyrics, nice composition. And what a sweet voice. A classic
ReplyDelete