कब तक चुप बैठें ढोलना - Kab Tak Chup Baithen Dholna (Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Dil To Pagal Hai)

Movie/Album: दिल तो पागल है (1997)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण

कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें ओ ढोलना
मर जाना था ये भेद नहीं था खोलना
ओ ढोलना... ओ ढोलना...

दो चार कदम पे तुम थे, दो चार कदम पे हम थे
दो चार कदम ये लेकिन, सौ मीलों से क्या कम थे
फिर उसपे कदम कदम पे दिल का डोलना
हाय डोलना... ओ ढोलना...
कब तक चुप बैठें...

लो जीत गए तुम हमसे, हम हार गए इस दिल से
आया है आज लबों पे ये प्यार बड़ी मुश्किल से
इस प्यार में हमको पागल ना कर छोड़ना
ना छोड़ना, ओ ढोलना
कब तक चुप बैठें...

2 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...