Movie/Album: गुड्डू रंगीला (2015)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, चिन्मयी श्रीपद
दिल मर्द ज़ात है, बदमाश बात है
सोचो क्या, सोचूँ मैं
सर्दी की रात है, एक आग साथ है
सोचो क्या, सोचूँ मैं
दो लफ़्ज़ों की चिंगारियां, होठों से ना छोड़ो
यूँ बेशर्मी की राह पे, बातों को ना मोड़ो हाय
हो तन में सुईयां सुईयां सी, सुईयां सुईयां सी
अब तो लगी चुभने
हो तन में सुइयां सुइयां सी, सूइयां सूइयां सी
लगी लगी चुभने
तुझे बहती हवा जो सहलाए रे, हाय
दिल जल के धुआँ हो जाए रे
मैं तो खुद से खफ़ा हूँ
मेरी जवानी तेरे ज़रा भी क्यूँ ना
काम आये रे, हाय रे
तरसाए रे, हाय रे
यूँ गलत पते पे चिट्ठियाँ, भेजो ना नैनों की
तुझे महंगा पड़ेगा जो ये, हरकत ना तूने रोकी
हो तन में सुईयां सुईयां सी...
बदमाश साथ है, आगे हवालात है
सोचो क्या, सोचूँ मैं
सर्दी की रात है, एक आग साथ है
सोचो क्या, सोचूँ मैं
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, चिन्मयी श्रीपद
दिल मर्द ज़ात है, बदमाश बात है
सोचो क्या, सोचूँ मैं
सर्दी की रात है, एक आग साथ है
सोचो क्या, सोचूँ मैं
दो लफ़्ज़ों की चिंगारियां, होठों से ना छोड़ो
यूँ बेशर्मी की राह पे, बातों को ना मोड़ो हाय
हो तन में सुईयां सुईयां सी, सुईयां सुईयां सी
अब तो लगी चुभने
हो तन में सुइयां सुइयां सी, सूइयां सूइयां सी
लगी लगी चुभने
तुझे बहती हवा जो सहलाए रे, हाय
दिल जल के धुआँ हो जाए रे
मैं तो खुद से खफ़ा हूँ
मेरी जवानी तेरे ज़रा भी क्यूँ ना
काम आये रे, हाय रे
तरसाए रे, हाय रे
यूँ गलत पते पे चिट्ठियाँ, भेजो ना नैनों की
तुझे महंगा पड़ेगा जो ये, हरकत ना तूने रोकी
हो तन में सुईयां सुईयां सी...
बदमाश साथ है, आगे हवालात है
सोचो क्या, सोचूँ मैं
सर्दी की रात है, एक आग साथ है
सोचो क्या, सोचूँ मैं
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...