जाओ जी जाओ देखे हैं बड़े - Jaao Ji Jaao Dekhe Hain Bade (Asha Bhosle, Md.Rafi, Sharabi)

Movie/Album: शराबी (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

जाओ जी जाओ, देखे हैं बड़े
तुम जैसे चोर लुटेरे
किसी सँवार के
सीना उभार के लगाये
हसीनों की गलियों के फेरे
जाओ जी जाओ...

तेरी गलियाँ जो प्यार से बुलाये
तु ही बोल दिल वाले क्यूँ न आये
ज़रा दिल को संभाल, बुरा कर देगा हाल
आहें भरेगा तु शाम सवेरे
जाओ जी जाओ, देखे हैं बड़े...

मर-मर के मिला है दर तेरा
जाओ करते हो क्यों पीछा मेरा
करो जाने की न बात, यहीं दिन-यहीं रात
मेरा प्यार लगाए डेरे
जाओ जी जाओ, देखे हैं बड़े...

प्यार करने में कौन सी है चोरी
ऐसी चोरी से तो अच्छी सीनाज़ोरी
कभी सुबह, कभी शाम, तुझे दे के सलाम
कर लेंगे ये चोर लुटेरे
जाओ जी जाओ, देखे हैं बड़े...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...