Movie/Album: तकदीर (1967)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
आइये बहार को हम बाँट लें
ज़िन्दगी के प्यार को हम बाँट लें
मिल के रोयें, मिल के मुस्कुराएँ हम
अपनी जीत हार को हम बाँट लें
आइये बहार को हम...
जिसके पास हो ख़ुशी, थोड़ी सी ख़ुशी दे दे
जो बेबस हो बेचारा, अपनी बेबसी दे दे
दर्द की पुकार को हम बाँट लें
ज़िन्दगी के प्यार को...
प्यासा ना रहे कोई, भूखा ना सोये कोई
तन्हां ना हँसे कोई, तन्हां ना रोये कोई
आंसुओं की धार को हम बाँट लें
ज़िन्दगी के प्यार को...
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
आइये बहार को हम बाँट लें
ज़िन्दगी के प्यार को हम बाँट लें
मिल के रोयें, मिल के मुस्कुराएँ हम
अपनी जीत हार को हम बाँट लें
आइये बहार को हम...
जिसके पास हो ख़ुशी, थोड़ी सी ख़ुशी दे दे
जो बेबस हो बेचारा, अपनी बेबसी दे दे
दर्द की पुकार को हम बाँट लें
ज़िन्दगी के प्यार को...
प्यासा ना रहे कोई, भूखा ना सोये कोई
तन्हां ना हँसे कोई, तन्हां ना रोये कोई
आंसुओं की धार को हम बाँट लें
ज़िन्दगी के प्यार को...
Jb bhi is geet ko sunta hu bhut sutun milata hai
ReplyDelete