Movie/Album: दुल्हन एक रात की (1967)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर
आपने अपना बनाया
मेहरबानी आपकी, मेहरबानी आपकी
हम तो इस काबिल न थे
है कदरदानी आपकी
मेहरबानी आपकी
आपने अपना बनाया...
आज हमने दिल के बदले
आपको दिल दे दिया
इस इनायत, इस नवाज़िश
इस करम का शुक्रिया
हमने भी दिल में छुपा ली
ये निशानी आपकी
मेहरबानी आपकी
आपने अपना बनाया...
क्या बताएँ बिन आपके, कुछ भाता नहीं
अरे आपके बिन और कुछ भाता नहीं
हमको अपनी खुशनसीबी, पर यकीं आता नहीं
एक तो पैग़ाम-ए-उल्फत, फिर ज़ुबानी आपकी
मेहरबानी आपकी...
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर
आपने अपना बनाया
मेहरबानी आपकी, मेहरबानी आपकी
हम तो इस काबिल न थे
है कदरदानी आपकी
मेहरबानी आपकी
आपने अपना बनाया...
आज हमने दिल के बदले
आपको दिल दे दिया
इस इनायत, इस नवाज़िश
इस करम का शुक्रिया
हमने भी दिल में छुपा ली
ये निशानी आपकी
मेहरबानी आपकी
आपने अपना बनाया...
क्या बताएँ बिन आपके, कुछ भाता नहीं
अरे आपके बिन और कुछ भाता नहीं
हमको अपनी खुशनसीबी, पर यकीं आता नहीं
एक तो पैग़ाम-ए-उल्फत, फिर ज़ुबानी आपकी
मेहरबानी आपकी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...