Movie/Album: ये दिल किसको दूं (1963)
Music By: इकबाल कुरैशी, उषा खन्ना
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: मो.रफ़ी, उषा खन्ना
फिर आने लगा याद वो ही प्यार का आलम
इनकार का आलम कभी इक़रार का आलम
वो पहली मुलाक़ात में रंगीन इशारे
फिर बातों ही बातों में वो तक़रार का आलम
फिर आने लगा याद...
वो झूमता बलखाता हुआ सर्व-ऐ-ख़िरामा*
मैं कैसे भुला दूँ तेरी रफ़्तार का आलम
*सर्व-ऐ-ख़िरामा = शान/ शाइस्तगी से चलने वाला
कब आये थे वो कब गये, कुछ याद नहीं है
आँखों में बसा है वो ही दीदार का आलम
फिर आने लगा याद...
Music By: इकबाल कुरैशी, उषा खन्ना
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: मो.रफ़ी, उषा खन्ना
फिर आने लगा याद वो ही प्यार का आलम
इनकार का आलम कभी इक़रार का आलम
वो पहली मुलाक़ात में रंगीन इशारे
फिर बातों ही बातों में वो तक़रार का आलम
फिर आने लगा याद...
वो झूमता बलखाता हुआ सर्व-ऐ-ख़िरामा*
मैं कैसे भुला दूँ तेरी रफ़्तार का आलम
*सर्व-ऐ-ख़िरामा = शान/ शाइस्तगी से चलने वाला
कब आये थे वो कब गये, कुछ याद नहीं है
आँखों में बसा है वो ही दीदार का आलम
फिर आने लगा याद...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर ..