Movie/Album: मिट्टी में सोना (1960)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले'
पूछो ना हमें हम उनके लिए
क्या-क्या नज़राने लाये हैं
देने को मुबारकबाद उन्हें
आँखों में ये आँसू आए हैं
जीवन की सुहानी राहों में
उनको एक जीवन मीत मिला
और हँसती हुई इस महफ़िल से
हमको बिरहा का गीत मिला
कलियों की तरह, मुस्काये थे हम
फूलों की तरह मुरझाये हैं
पूछो ना हमें हम...
तूफ़ान हज़ारों साथ लिए
जीवन की धारा बहती है
और देख के उसकी मौजों को
तकदीर ये हँसकर कहती है
साहिल के लिए जो तड़पे थे
वो आज भंवर में आये हैं
पूछो ना हमें हम...
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले'
पूछो ना हमें हम उनके लिए
क्या-क्या नज़राने लाये हैं
देने को मुबारकबाद उन्हें
आँखों में ये आँसू आए हैं
जीवन की सुहानी राहों में
उनको एक जीवन मीत मिला
और हँसती हुई इस महफ़िल से
हमको बिरहा का गीत मिला
कलियों की तरह, मुस्काये थे हम
फूलों की तरह मुरझाये हैं
पूछो ना हमें हम...
तूफ़ान हज़ारों साथ लिए
जीवन की धारा बहती है
और देख के उसकी मौजों को
तकदीर ये हँसकर कहती है
साहिल के लिए जो तड़पे थे
वो आज भंवर में आये हैं
पूछो ना हमें हम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...