Movie/Album: एयरलिफ्ट (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: के.के.
तू भूला जिसे
तुझको वो याद करता रहा
तू जीता रहा
तेरे लिए वो मरता रहा
तेरे दर्द की, आहट सुनी
लो आ गया, सब छोड़ के
तेरी राह में लेकर ख़ुशी
वो है खड़ा हर मोड़ पे , सब छोड़ के
तू भूला जिसे...
तेरी फिकर में गुज़रता रहा
लम्हां दर लम्हां
तेरे साथ दुनिया थी
वो रहा, तन्हां का तन्हां
आँसू मिले, देखा था जो
पलकों को भी निचोड़ के
तेरी राह में...
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: के.के.
तू भूला जिसे
तुझको वो याद करता रहा
तू जीता रहा
तेरे लिए वो मरता रहा
तेरे दर्द की, आहट सुनी
लो आ गया, सब छोड़ के
तेरी राह में लेकर ख़ुशी
वो है खड़ा हर मोड़ पे , सब छोड़ के
तू भूला जिसे...
तेरी फिकर में गुज़रता रहा
लम्हां दर लम्हां
तेरे साथ दुनिया थी
वो रहा, तन्हां का तन्हां
आँसू मिले, देखा था जो
पलकों को भी निचोड़ के
तेरी राह में...
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...