Movie/Album: डिस्को डांसर (1982)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: बप्पी लाहिड़ी
Performed By: नन्दू भेंडे
क्यों धरती पे आते नहीं
कृष्णा धरती पे आजा तू
कृष्णा प्यार सिखा जा तू
ओ... ओ प्रभु कृष्णा
ज़िन्दगी कुछ नहीं, दर्द है, प्यास है
हर ख़ुशी है वहाँ, तू जहाँ पास है
आजा आजा आजा, मिटा दे तृष्णा
ओ... ओ प्रभु कृष्णा
कृष्णा धरती पे आजा तू...
छेड़ दे बांसुरी, गीत वो प्यार के
झूम के हम जियें, प्यार में हार के
आजा आजा आजा, मिटा दे तृष्णा
ओ... ओ प्रभु कृष्णा
कृष्णा धरती पे आजा तू...
बिन तेरे हम यहाँ, इस तरह क्यों जियें
रात-दिन दर्द का, ये ज़हर क्यों पियें
आजा आजा आजा, मिटा दे तृष्णा
ओ... ओ प्रभु कृष्णा
कृष्णा धरती पे आजा तू...
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: बप्पी लाहिड़ी
Performed By: नन्दू भेंडे
क्यों धरती पे आते नहीं
कृष्णा धरती पे आजा तू
कृष्णा प्यार सिखा जा तू
ओ... ओ प्रभु कृष्णा
ज़िन्दगी कुछ नहीं, दर्द है, प्यास है
हर ख़ुशी है वहाँ, तू जहाँ पास है
आजा आजा आजा, मिटा दे तृष्णा
ओ... ओ प्रभु कृष्णा
कृष्णा धरती पे आजा तू...
छेड़ दे बांसुरी, गीत वो प्यार के
झूम के हम जियें, प्यार में हार के
आजा आजा आजा, मिटा दे तृष्णा
ओ... ओ प्रभु कृष्णा
कृष्णा धरती पे आजा तू...
बिन तेरे हम यहाँ, इस तरह क्यों जियें
रात-दिन दर्द का, ये ज़हर क्यों पियें
आजा आजा आजा, मिटा दे तृष्णा
ओ... ओ प्रभु कृष्णा
कृष्णा धरती पे आजा तू...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...